⚡ विद्युत चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप, कई उपभोक्ताओं पर गिरी गाज — बांदा में दर्ज हुए केस ⚡
बांदा। आज दिन सोमवार को विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी पीली कोठी बांदा के अंतर्गत एक बड़े स्तर पर विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में विद्युत वितरण खंड बांदा तथा मीटर लैब की संयुक्त टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम ने मोहल्ला बलखंडी नाका, गुलाब बाग, खाईपर, कोतवाली रोड सहित कई इलाकों में घर-घर और दुकानों की गहन जांच की। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और उपभोक्ताओं में दहशत का माहौल नजर आया।
गुलाब बाग क्षेत्र में जांच के दौरान बाबू सिंह जिलाही, तस्सुम, नजबा समेत कई उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में विद्युत चोरी पकड़ी गई। विद्युत विभाग ने इन सभी के खिलाफ विद्युत चोरी की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं कोतवाली रोड क्षेत्र में जांच के दौरान न्यू महाक कलेक्शन फैजल और दिनेश कुमार गुप्ता पर मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली की अनियमित खपत करने का मामला सामने आया। विभाग ने इनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है।
विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी बड़े पैमाने पर चेकिंग की जाएगी। विभाग का उद्देश्य राजस्व नुकसान को रोकना और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करना है। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि विद्युत चोरी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे न तो स्वयं विद्युत चोरी करें और न ही किसी अन्य को करने दें। बिजली चोरी से न केवल विभाग को नुकसान होता है बल्कि आम जनता को भी बिजली कटौती और लो वोल्टेज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस अभियान से साफ संदेश गया है कि विद्युत विभाग अब पूरी तरह सख्ती के मूड में है। लगातार मिल रही शिकायतों और बड़े पैमाने पर हो रहे राजस्व नुकसान को देखते हुए विभाग आने वाले दिनों में और भी तेजी से चेकिंग अभियान चलाएगा। उपभोक्ताओं को समय से बिल जमा करने और मीटर का सही उपयोग करने की हिदायत दी गई है।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान