⚡ पाथाखेड़ा की आंगनबाड़ी बनी चोरों का अड्डा — पांचवीं बार चोरी, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल! ⚡
बैतूल। पाथाखेड़ा क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित गायत्री मंदिर परिसर की आंगनबाड़ी भाग-2 इन दिनों चोरों का आसान निशाना बन चुकी है। बीती रात फिर से अज्ञात चोरों ने आंगनबाड़ी में धावा बोला और बर्तन, टेबल-कुर्सियां तथा बच्चों के खेलने के सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह कोई पहली बार नहीं, बल्कि पांचवीं बार चोरी की घटना है, जिसने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है।
आंगनबाड़ी संचालिका संगीता उबनारे का कहना है कि हर बार चोरी के बाद पुलिस को लिखित सूचना दी गई, लेकिन आज तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की यह निष्क्रियता चोरों के हौसले बुलंद कर रही है और आंगनबाड़ी बार-बार निशाना बन रही है।
संचालिका ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “नगर पालिका चुनाव तक तो आसानी से कराए जाते हैं, लेकिन आंगनबाड़ी आज भी गेट और मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ऐसे में चोरी की घटनाओं का होना कोई आश्चर्य नहीं है।”
इस बीच, क्षेत्र की पार्षद श्रीमती बेबी मनोज ठाकुर ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि “कल रात्रि में हुई चोरी की जानकारी हमने पुलिस विभाग को फोन के माध्यम से तुरंत दी है।” उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए ताकि बच्चों की सुरक्षा और आंगनबाड़ी की व्यवस्था सुरक्षित रह सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आंगनबाड़ी बच्चों के लिए पढ़ाई और पोषण का केंद्र है, लेकिन लगातार हो रही चोरी से न केवल बच्चों की सुरक्षा बल्कि पूरी व्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा है। लोग प्रशासन और पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई न होना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह है कि पांचवी बार चोरी के बाद भी पुलिस विभाग हरकत में आता है या फिर आंगनबाड़ी बच्चों की सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं से यूं ही वंचित रहेगी।
👉 बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब मिलेगी आंगनबाड़ी को सुरक्षा और सुविधाएं?
बैतूल जिला ब्यूरो — देवीनाथ लोखंडे की रिपोर्ट

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान