अतर्रा में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न
अतर्रा तहसील में शनिवार को जिलाधिकारी बांदा जे. रीभा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक पलास बंसल की उपस्थिति में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में कुल 105 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही अधिकारियों की मौजूदगी में कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेजा गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण हो, ताकि पीड़ितों को वास्तविक राहत मिल सके। शिकायतें मुख्य रूप से विद्युत, राजस्व, पुलिस, विकास, आपूर्ति और अन्य विभागों से संबंधित रहीं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अतर्रा राहुल द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, ट्रेनिंग पुलिस उपाधीक्षक पीयूष पांडे, तहसीलदार राजेश कुमार, नायब तहसीलदार शिवम मौर्य सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान