October 20, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

ककड़ी चोरी करने गए नाबालिग की करंट लगने से मौत – दो आरोपी गिरफ्तार*

ककड़ी चोरी करने गए नाबालिग की करंट लगने से मौत – दो आरोपी गिरफ्तार*

थाना बीजादेही पुलिस को दिनांक 13/09/2025 को सूचना प्राप्त हुई कि नाबालिग अमित उईके पिता राजू उईके उम्र 17 वर्ष का शव उसके घर के पास बाड़ी में पड़ा हुआ है। शव पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली भेजा गया, जहाँ पोस्टमार्टम कराया गया।

परिजनों ने बताया कि मृतक दिनांक 11/09/2025 की रात्रि लगभग 8 बजे खाना खाने के बाद फॉरेस्ट नाके के पास दुकान पर गया था। इस संबंध में थाना बीजादेही में मर्ग क्रमांक 13/25 धारा 194 BNSS पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शाहपुर श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में जांच की गई। पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशानुसार सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा घटनास्थल से साक्ष संकलन की कार्यवाही कराई जाकर विधिवत फोटोग्राफी कराई गई।

जांच के दौरान मृतक के दोस्तों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि 11/09/2025 की रात्रि को अमित अपने दोस्तों के साथ मोबाइल गेम खेल रहा था। इसी दौरान वह अपने एक नाबालिग मित्र के साथ पास के खेत में ककड़ी तोड़ने गया, जहाँ उसे करंट लग गया और उसकी मृत्यु हो गई।

जांच में पाया गया कि आरोपी हरि सलाम पिता छोटेलाल सलाम उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम चिखलीमाल ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए बिजली के करंट वाले तार लगाए थे। घटना के बाद हरि सलाम ने बिना किसी को सूचना दिए तारों को निकालकर घर में छुपा दिया। बाद में, अपने दामाद संतोष धुर्वे पिता मंसूलाल धुर्वे उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पाण्डाझिरी के साथ मिलकर 12-13 सितंबर की मध्यरात्रि में मृतक का शव रस्सी और लकड़ी की बल्ली से बांधकर मृतक के घर के पास फेंक दिया।

जांच उपरांत थाना बीजादेही पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 120/25, धारा 105, 238, 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जिला जेल भेजा गया है।

प्रकरण में आरोपियों से खेत में लगाए गए करंट के तार, मृतक की चप्पल, शव को ले जाने में प्रयुक्त रस्सी और लकड़ी की बल्ली बरामद की गई है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बीजादेही उप निरीक्षक रवि शाक्य, सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी, सहायक उप निरीक्षक अवधेश वर्मा एवं आरक्षक 382 ऋषिराज राठौर, डॉग मास्टर विवेक गाडगे एवं आर चालक सतीश कुमार की विशेष भूमिका रही।

जनता से अपील –

बैतूल पुलिस आमजन से अपील करती है कि खेतों, नदियों-नालों की बाउंड्री अथवा घरों की सुरक्षा हेतु बिजली के तारों का उपयोग न करें। ऐसा कृत्य न केवल जानलेवा है बल्कि कानूनन भी अपराध है।

Share करें