लखीमपुर में नन्हीं परियों की किलकारियों संग मिशन शक्ति 5.0 का भव्य शुभारंभ
लखीमपुर खीरी, 21 सितंबर। शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर लखीमपुर खीरी में कन्याओं के जन्मोत्सव की गूंज ने जिले का माहौल उल्लास और उमंग से भर दिया। सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय और कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में “मिशन शक्ति 5.0” का जनपद स्तर पर भव्य आगाज़ हुआ। नवजन्मी बेटियों की किलकारियों और आरती की ध्वनियों के बीच कार्यक्रम ने सामाजिक संदेश के साथ बेटियों के सम्मान की नई राह प्रशस्त की।

नवजात शिशुओं संग मनाया कन्या जन्मोत्सव
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला महिला चिकित्सालय पहुंचकर 11 नवजात बेटियों का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर माताओं का तिलक कर उन्हें माला पहनाई गई। साथ ही उन्हें बेबी केयर किट, मिष्ठान, बधाई पत्र और सीएसआर किट प्रदान की गई।
-
बेबी केयर किट में बेबी शैम्पू, बेबी सोप, बेबी पाउडर, बेबी मसाज ऑयल और बेबी लोशन जैसी ज़रूरी सामग्री दी गई।
-
सीएसआर किट में छाता, टॉर्च (बैटरी सहित), सेनेटरी पैड, 2 लीटर पानी की बोतल और मच्छरदानी शामिल थे।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, सीएमएस डॉ. अमित कुमार गुप्ता और डीपीओ लवकुश भार्गव भी मौजूद रहे।
बेटियों को दी सुरक्षा व पोषण की सीख
डीएम ने कहा कि हमारे समाज में नारी शक्ति का सदैव पूजन किया गया है और नवरात्र जैसे पावन पर्व पर बेटियों का सम्मान करना धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। उन्होंने माताओं से अपील की कि बेटियों को स्तनपान ज़रूर कराएं ताकि वे कुपोषण से बच सकें।
डीएम नागपाल ने कहा –
“बेटियां भी बेटों की तरह अपनी प्रतिभा से परिवार और समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती हैं। शिक्षा, विज्ञान, खेल और प्रशासन हर क्षेत्र में वे अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं। उनकी अच्छी परवरिश और देखभाल ही उन्हें सशक्त बनाएगी।”
अटल सभागार में लाभार्थियों का सम्मान
कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में डीएम ने सीडीओ अभिषेक कुमार और एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह संग योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया।
-
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 24 लाभार्थियों को हितलाभ प्रमाणपत्र दिए गए।
-
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के 10 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व सीएसआर किट प्रदान की गई।
डीएम ने एक-एक लाभार्थी से संवाद कर योजनाओं के उद्देश्य बताए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समाज में सकारात्मक सोच की अपील
सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य कन्याओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को सुदृढ़ करना है। उन्होंने लिंग भेद मिटाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बेटियों के पोषण व स्वास्थ्य पर सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, महिला कल्याण एवं आईसीडीएस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी में मिशन शक्ति 5.0 का आगाज़ न केवल सरकारी योजनाओं की सफल पहल को दर्शाता है बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सम्मान, संवेदनशीलता और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहन भी देता है। नन्हीं परियों के जन्मोत्सव से शुरू हुआ यह अभियान जिले में नारी शक्ति को सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान