उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा मंगलवार को बदौसा पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों के साथ एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने प्रेसवार्ता कर स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भैरव प्रसाद मिश्र और पूर्व सांसद अविनाश पांडे भी मौजूद रहे। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी ऑनलाइन व्यापार कंपनियों का बहिष्कार करें और स्थानीय उत्पादों की खरीद-बिक्री को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि यह कदम राष्ट्रीय हित में है और इससे छोटे व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर स्वयं जाकर स्वदेशी के स्टीकर लगाए और उन्हें स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग और प्रचार-प्रसार की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रयागराज ढाबे पर बदौसा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों को भगवान की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में जिले और नगर के कई पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे। जिनमें जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अभिषेक सोनी, नगर अध्यक्ष नवीन जैन, उपाध्यक्ष पप्पू गुप्ता, महामंत्री हरिओम बाजपेई, महामंत्री विक्रम यादव, उपाध्यक्ष हरिओम सोनकर सहित पदाधिकारी व पत्रकार अवधेश शिवहरे, संजय द्विवेदी, आलोक गर्ग, राकेश श्रीवास्तव, राहुल तिवारी आदि शामिल रहे।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
लखीमपुर में नन्हीं परियों की किलकारियों संग मिशन शक्ति 5.0 का भव्य शुभारंभ