October 18, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला

पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला

धारदार हथियार से हुए हमले में अधिवक्ता गंभीर घायल, दो आरोपी गिरफ्तार — सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

पीलीभीत, 14 अक्टूबर 2025। जिले के नवनिर्मित न्यायालय परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अधिवक्ता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में अधिवक्ता ओमपाल वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कैसे हुआ हमला?

जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता ओमपाल वर्मा, निवासी वखंडी गांव, एक पुराने हत्या के मुकदमे में तारीख लेने के लिए नया न्यायालय परिसर पहुंचे थे। इसी दौरान हत्या के उसी मुकदमे से जुड़े पक्ष के दो व्यक्तियों — विरंजन नंदन और सुरेंद्र — ने उन्हें निशाना बनाया। बताया जाता है कि दोनों ने धारदार हथियार से अचानक उन पर हमला कर दिया और भागने का प्रयास किया।

आरोपियों को हाईवे पर दबोचा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। आरोपियों को न्यायालय परिसर से कुछ दूरी पर जजी गेट, टनकपुर हाईवे के पास दबोच लिया गया। पुलिस हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है।

अधिवक्ता व कर्मचारियों में आक्रोश

इस सनसनीखेज वारदात के बाद न्यायालय में मौजूद अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। वकील संघ ने बैठक कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और न्यायालय परिसर में सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाए जाने की मांग उठाई।

अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर कोर्ट परिसर में भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं है तो यह गंभीर चिंता का विषय है। कई अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन और पुलिस से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया। शहर कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपचार जारी

घायल अधिवक्ता ओमपाल वर्मा के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

वकील संघ की मांग

वकील संघ ने स्पष्ट कहा है कि जब तक न्यायालय परिसर में ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती, वे इस मुद्दे पर आंदोलन भी कर सकते हैं। उन्होंने न्यायालय के गेट पर सुरक्षा जांच, हथियारों की एंट्री रोकने और पुलिस बल की तैनाती की मांग रखी है।

रिपोर्ट

इस्तकार मोहम्मद, रिपोर्टर

Share करें