November 8, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

मेरठ मंडल के नये कमिश्नर भानू चन्द्र गोस्वामी ने संभाला कार्यभार, कहा — कानून व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता

मेरठ मंडल के नये कमिश्नर भानू चन्द्र गोस्वामी ने संभाला कार्यभार, कहा — कानून व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता

रिपोर्टिंग : नीरज वर्मा

मेरठ, 1 नवम्बर (प्र)।
मेरठ मंडल को नया प्रशासनिक नेतृत्व मिल गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भानू चन्द्र गोस्वामी ने शनिवार को मेरठ मंडल के नये कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। चार्ज ग्रहण करने के तुरंत बाद ही उन्होंने मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की प्राथमिकताओं और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

कमिश्नर गोस्वामी ने कहा कि कानून व्यवस्था को हर हाल में सख्ती से बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार, लापरवाही या जन शिकायतों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनता को सुगम और त्वरित सेवा मिलनी चाहिए, क्योंकि प्रशासन का असली उद्देश्य जनता की सुविधा है।

उन्होंने अफसरों से कहा कि हर विभाग अपने कार्यों की समीक्षा करे और जमीनी हकीकत के अनुरूप सुधार लाए। जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

बैठक के दौरान डीएम डॉ. वी.के. सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, एमडीए के उपाध्यक्ष संजय मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर आयुक्त अमित सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कमिश्नर गोस्वामी ने पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरठ मंडल की ऐतिहासिक और औद्योगिक पहचान को और सशक्त बनाने के लिए प्रशासन पूरी मेहनत से कार्य करेगा। विकास कार्यों में तेजी लाने और जनहित योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह सभी जिलों का दौरा कर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे, ताकि जनता की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझा जा सके और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

मेरठ मंडल के लोगों में नए कमिश्नर से बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और पारदर्शी शासन की उम्मीदें जुड़ गई हैं।

Share करें