ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता एवं साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न – निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा सराहनीय पहल
📍 चिरमिरी (एमसीबी जिला, छत्तीसगढ़)।
निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय, बड़ा बाजार, चिरमिरी में “ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता एवं साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विजय सिंह रहे, जिन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया, साइबर क्राइम, मोबाइल के सुरक्षित उपयोग और यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि –
“आज के समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, बच्चों को इनसे बचने के लिए जागरूक रहना बहुत जरूरी है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। मैं वादा करता हूँ कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।”
थाना प्रभारी ने इस अवसर पर अपना मोबाइल नंबर और भारत सरकार की साइबर हेल्पलाइन का नंबर भी साझा किया, ताकि छात्र एवं अभिभावक किसी भी साइबर अपराध की तुरंत सूचना दे सकें।
🏆 कार्यक्रम के दौरान आयोजित ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि विजय सिंह, अधिवक्ता नाथू सिंह परमार, अधिवक्ता समर सिंह एवं वरिष्ठ नगरिकरण प्रतिनिधि द्वारा छात्रों से विज्ञान और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गए, जिनका बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया।
प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री रिचर्ड स्टीफन एवं मुख्य अतिथि विजय सिंह द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
साथ ही अन्य प्रतिभागियों को संत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
🎙️ विद्यालय के प्राचार्य वंश गोपाल शर्मा ने संगठन की पहल की सराहना करते हुए कहा –
“ऐसे आयोजन बच्चों में जागरूकता के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। समाज में सुरक्षा और जागरूकता के लिए यह कदम प्रेरणादायक है।”
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण, अधिवक्ता वर्ग एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन को पुनः ऐसे आयोजनों के लिए आमंत्रित किया।

More Stories
📰 कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला — मायके पक्ष ने लगाया पति पर हत्या का आरोप
🚌 चित्रकूटधाम क्षेत्रीय रोडवेज कर्मचारी संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न
📰 बड़ागांव की स्थाई गौशाला बनी मिसाल — स्वच्छता, सेवा और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण