December 25, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

“संघ गंगा के तीन भगीरथ” का प्रभावशाली मंचन, दर्शक हुए भावविभोर

संघ शताब्दी वर्ष पर भव्य हिंदी नाटक

“संघ गंगा के तीन भगीरथ” का प्रभावशाली मंचन, दर्शक हुए भावविभोर

बाँदा।
संघ शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर संस्कार भारती जनपद बाँदा (कानपुर इकाई) के तत्वावधान में रविवार 22 दिसंबर 2025 को रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में हिंदी नाटक “संघ गंगा के तीन भगीरथ” का भव्य नाट्य मंचन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाँदा इकाई के संयोजन में तथा तारा रानी फाउंडेशन, नागपुर–पुणे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघ चालक सुरेंद्र पाठक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी भाई साहब उपस्थित रहे।

संघ गंगा का अविरल प्रवाह दर्शाता नाटक

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य पिछले 100 वर्षों से अविरल प्रवाह के साथ चल रहा है। यह प्रवाह गंगा के समान पवित्र और सतत है, इसी कारण इसे ‘संघ गंगा’ कहा गया है। इस प्रवाह को निरंतर बनाए रखने वाले नेतृत्वकर्ता ‘भगीरथ’ हैं, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए सामाजिक समरसता और सद्भाव का कार्य किया।”
उन्होंने कहा कि इस नाटक के माध्यम से समाज को संघ की प्रेरणादायी यात्रा का सजीव दर्शन कराया गया है, जो नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बनेगा।

भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुनीश जी, अध्यक्ष सुरेंद्र पाठक, विशिष्ट अतिथियों एवं संस्कार भारती के पदाधिकारियों द्वारा मंच पर विराजमान भारत माता की प्रतिमा पर चंदन वंदन, पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

अतिथियों का सम्मान

इस अवसर पर जमुना प्रसाद गुप्त (एडवोकेट), प्रांत सेवा प्रमुख वीरेंद्र चतुर्वेदी, पूर्व सह प्रांत संघ चालक ऋतुराज जी, विभाग कार्यवाह संजय जी, जिला प्रचारक अनुराग जी, जिला कार्यवाह श्यामसुंदर जी, नगर संघ चालक रामनाथ श्रीवास्तव, संस्कार भारती प्रांत महामंत्री सुरेंद्र पांडे, हिंदू जागरण मंच प्रांत संगठन मंत्री सौरभ जी सहित अनेक अतिथियों का अंगवस्त्र, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बलमुकुंद शुक्ला, उत्तम सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, समाजसेवी अमित सेठ भोलू, रमेश पाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं दर्शक उपस्थित रहे।

कलाकारों का हुआ अभिनंदन

नाट्य मंचन करने वाले सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं आयोजन समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। दर्शकों ने नाटक को ध्यानपूर्वक देखा, सराहा और इसे प्रेरणादायी बताया।

Share करें