प्रशासन ने सभी होटल गेस्ट हाउस लॉन वालों को रात्रि 10:00 के बाद ध्वनि यंत्रों का प्रयोग व आतिशबाजी पर पूर्णतया प्रतिबंध करने के लिए नोटिस दी गई है विवाह कार्यक्रमों में रोड पर बजने वाले बेंड रोड डीजे आतिशबाजी से लगने वाली जाम के लिए गेस्ट हाउस मालिकों को जिम्मेदार ठहराया है उसी संबन्ध में उत्सव लॉन ऐसोसिएशन लखीमपुर खीरी की बैठक आज राजमहल लॉन में की गई सभी व्यापारियों को प्रशासन द्वारा नोटिस दी जा रही है रोड़ पर आतिशबाजी बेंड रोड़ डीजे जाम की सभी जिम्मेदारी मैरिज हॉल वालों पर होगी वर्ष भर में शादी विवाह के आयोजन 30 से 50 दिन रहते हैं उसी समय हम व्यापारियों को परेशान किया जाता हैं
बैठक में जिला अध्यक्ष मनमोहन मौर्य ने सभी को अवगत कराया की हमें प्रशासन के साथ लगकर रोड डीजे बैंड और डीजे की परमिशन रात्रि 10:00 बजे तक लेनी चाहिए यह परमिशन प्रशासन द्वारा पहले दी जाती थी इस को यदि प्रशासन दोबारा शुरू करें तो सभी मांगलिक आयोजन रात्रि 11:00 बजे तक समाप्त हो सकते हैं इसके लिए एक ब्रहद बैठक 21 दिसम्बर 2024 को दोपहर 3 बजे सरस्वती पैलेस में सभी मैरिज लॉन गेस्ट हाउस होटल बेंड डीजे आतिशबाजों को एकत्रित कर के प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन हेतु बताया जायेगा उसमे जो निर्णय होगा उसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल की बैठक प्रशासन के साथ करके 40 दिन की होने वाली सहलकों में होने वाली समस्याओं का निदान किया जा सके और व्यापारियों को दिक्क़तो से निदान मिले सभा में उपस्तिथित किर्ती वर्मा महावीर प्रसाद राम बहादुर वर्मा योगेश कमल शुक्ला मंजीत सिंह विक्की अरोरा सुनील आशीष सोमेश शांतनु देव ऋषि नगर निर्मल सिंह श्याम मोहन नन्कु शेखर रवि गुप्ता अशोक वर्मा चरणजीत सिंह अमित वर्मा प्रशांत सिंह उपस्तिथ रहे
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न