March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

Share करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्शन में आई कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने एक व्यक्ति को थाना क्षेत्र से मंगलवार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार सहीत कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था.
हथियार सहित अन्य चीजें बरामद: गिरफ्तार शख्स मूल रुप से बांग्लादेशी निवासी शेख अताउल को कोतवाली-39 पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया. वह वर्तमान में शाहीन बाग में रह रहा था. 40 वर्षीय शेख अताउल के पास से तमंचा, कारतूस और आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिससे यह सोशल मीडिया एक्स पर धमकी दी गई थी.


आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज: नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि शेख के खिलाफ कई धाराओं में नोएडा सेक्टर 39 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देश में संवैधानिक पद पर बैठे जननेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठे और भडकाऊ बातें कहीं जा रही थी, जिनसे करोडों भारतीय नागरिकों की आस्था जुडी है. आरोपी ने सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है.
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शेख अताउल को गिरफ्तार करने के बाद उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल है. क्या सच में वह सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमले की योजना बना रहा था. शुरुआती पूछताछ में शेख ने बताया कि उससे किसी ने कहा था कि वह सभी मस्जिदों को ध्वस्त करा रहे हैं, इसी वजह से उसने भड़काऊ बयान दिया था. फिलहाल उसने पुलिस को बताया है कि हथियार उसने अपनी सुरक्षा और लोगों को डराने के लिए रखा था.