बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारो को रोकने के लिए, हुसैनी टाइगर्स संगठन लखीमपुर ने उपजिलाधिकारी के मध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया ज्ञापन सौंपा प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर हुसैन ने कहा की बांग्लादेश में हिंदुओं पर असहनीय अत्याचार होने की खबरें आ रही हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने वाले मुहम्मद यूनुस से ‘हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित’ करने की अपील की थी. लेकिन इसके बाद भी वहा पर अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार थमे नहीं है.
बांग्लादेश में पिछलेदिनों में जो घटनाक्रम हुए हैं और सत्ता परिवर्तन हुआ है वो उनका आंतरिक मामला है. लेकिन अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार वहां असहनीय है. हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. हिंदुओं की संपत्ति जलाई जा रही है. जो नाकाबिले बर्दाश्त है. आखिर उन हिंदुओं की गलती क्या है. हिंदुओं का छोटा सा वर्ग है और उन्हें टारगेट कर प्रताड़ित किया जा रहा
सरकार से ये ही मांग है कि वहां हस्तक्षेप कर हिंदू को सुरक्षा दी जाये अत्याचारो को जल्द से जल्द रोकने की मांग की। जिसमे मौजूद रहे हुसैनी टाइगर्स संगठन प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर हुसैन, जिला अध्यक्ष सलमान आब्दी,नगर अध्यक्ष अबताब खान, सरकार हुसैन, बदरुल हसन आदि लोग उपस्थित हुए

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/
Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न