April 4, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

नगर विकास विभाग द्वारा तीन से चार गुना बृद्धि से नाराजगी राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

Share करें

धौरहरा खीरी। नगर विकास विभाग द्वारा तीन से चार गुना बृद्धि से नाराजगी। ग्रहकर बढ़ोत्तरी ने नाराज लोगों का प्रदर्शन। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बढ़ोत्तरी से सभी सभासदों का हुआ ज्ञापन।

बीते दिनों नगर पंचायत धौरहरा के संबंध में समाचार पत्र में छपे विज्ञापन से आम जनता में भारी नाराजगी को देखते हुए सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर राज्य पाल को संबोधित ज्ञापन एस डी एम धौरहरा को सौंपा गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार बीते दिनों नगर विकास विभाग की पहल से नगरी क्षेत्र के ग्रहकर को शासन द्वारा मासिक करने के साथ तीन से चार गुना बृद्धि संबंधित विज्ञापन छपने से हड़बड़ाए नगर के आम आदमी द्वारा सोमवार को कस्बे के नागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार को सौंपा गया।इस मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम धौरहरा ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में ग्रहकर में बढ़ोत्तरी हुई है।हम अपने स्तर से ज्ञापन शासन को भेज देंगे। ज्ञात हो धौरहरा नगरीय क्षेत्र में मौजूद 17 सभासदों ने शासन स्तर से ग्रहकर बढ़ोत्तरी होने से नाराजगी जताते हुए अलग-अलग पत्र सौंपे। ज्ञापन देने वालों में रमाशंकर शुक्ला,गोपाल शंकर अवस्थी,सिप्पू निगम, सहित हजारों लोगों की मौजूदगी रही।