लखीमपुर। लखीमपुर महोत्सव के चौथे दिवस दिनांक 24 दिसंबर 2024 को आयोजित कार्यक्रमों में प्रथम क्रिकेट मुकाबला जो कि दूसरा क्वार्टर फाइनल था फतेहपुर 11 बनाम रॉयल 11 के मध्य हुआ जिसमें फतेहपुर 11 ने जीत हासिल की।
तीसरा क्वार्टर फाइनल डाबला 11 बनाम खीरी स्पोर्टिंग क्लब 11 के मध्य हुआ। जिसमें डाबला 11 ने जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच गौरव तोलानी बेस्ट बॉलर कार्तिक अरोड़ा मैच में हैट्रिक लेने वाले शगुन को भी पुरस्कार किया गया। क्रिकेट का तीसरा और अंतिम क्वार्टर फाइनल नगर पालिका 11 बनाम द्वारिका थंडर 11 के मध्य हुआ जिसमें द्वारिका थंडर 11 ने नगर पालिका 11 को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
खेल महोत्सव में हुए बैडमिंटन मुकाबले में सागर गुप्ता दुष्यंत आयुष कुमार पवन अग्रवाल अमन राणा पवन गौतम क्षितिज वाजपेई अतिन गर्ग ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। सिंगल्स के फाइनल में क्षितिज वाजपेई ने आयुष पंकज को हराकर जीत हासिल की। कार्यक्रमों के इस अवसर पर सदर विधायक योगेश वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव क्रीड़ा भारती से कपिल श्रीवास्तव कनिष्क बरनवाल आशीष सिंह चौहान दुर्गेश वर्मा सहित नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रभारी संख्या में कार्यक्रमों का आनंद उठाने वाली भीड़ उपस्थित रही।
AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/
Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r
More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन