March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

मनाया गया अटल बिहारी बाजपेयी व महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस

Share करें

आज दिनांक 25-12-2024 दिन बुधवार को माननीय अटल बिहारी बाजपेयी व महामना मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर तृतीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीबीएसई बोर्ड विद्यालय परिसर में किया गया जिसमें भैया बहनों ने अंडर 14, 17, 19 तथा ओपन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कुल 65 भैया तथा 15 बहनों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के सभी वर्गों में 110 मैच खेले गए। विजेता भैया–बहनों को अतिथि महोदय डॉ० अमित सिंह, प्रोफेसर, युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई बोर्ड के यशस्वी प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह चौहान जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें अंडर-14 भैया सुयश पाण्डेय, अंडर-17 भैया पीयूष शर्मा, अंडर-19 भैया कृष्णा तिवारी तथा ओपन प्रतियोगिता में भैया नरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बहन एंजेल शाक्य अंडर-17 बहन शुभी वर्मा, अंडर-19 बहन समीक्षा शाक्य तथा ओपन प्रतियोगिता में बहन समीक्षा शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी भैया–बहनों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।