April 4, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत : धौरहरा खीरी

Share करें

धौरहरा खीरी

बुधवार शाम सिसैया ढखेरवा हाइवे पर गन्ना भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत हो गई।घटना के बाद सडक के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें देखी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जे सी बी से सडक किनारे गन्ना व वाहन कराने के बाद रास्ता चालू कराया।


प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार शाम लगभग 5 बजे सिसैया ढखेरवा हाइवे पर इण्डियन धर्मकांटा धौरहरा के पास ओवरलोड गन्ना भरा ट्रैक्टर ट्राली पलट गया।वाहन पलटने से गन्ना सडक पर बिखर गया जिससे दोनों तरफ जाम लग गया।घटना की सूचना पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने ट्रैक्टर पर बैठा मिहीलाल 19 पुत्र अवधराम निवासी बेती सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गया।