लखीमपुर खीरी
ओयल चौकी क्षेत्र में बीती रात पुलिस की निष्क्रियता के चलते रात को चोरों ने चंदन के बेशकीमती पेड़ एक महीने मे कस्बा से लेकर गांव तीन चंदन के पेड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है लेकिन ओयल चौकी पुलिस चोर पकड़ने में नाकाम।
लाखों की लागत से दस चंदन के पेङों को काटकर रफूचक्कर।

खीरी पुलिस गस्त तो कर रही पर.चोर है! पुलिस को खुलेआम चुनौती देकर चंदन पेङ चोरी की घटनाओं को अंजाम लगातार देते नजर आ रहें है।
ओयल देहात के साङीनामा गांव में 8दिसम्बर को बलवीर सिंह व राकेश सिंह बगीचे से 2 चंदन पेङ चोरी कस्बे के शिवाला गढ़ी में 26 दिम्बर को शिवकुमार के बगीचे से 4 चंदन पेङ चोरी।
निकट रेलवे क्रॉसिंग टीचर्स कालोनी के बगीचे में लगे 28 दिसम्बर की बीती रात तस्कर गिरोह के शातिर चोरों बगीचे से 4 बेशकिमती पेङ चोरी।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान