लखीमपुर खीरी
ओयल चौकी क्षेत्र में बीती रात पुलिस की निष्क्रियता के चलते रात को चोरों ने चंदन के बेशकीमती पेड़ एक महीने मे कस्बा से लेकर गांव तीन चंदन के पेड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है लेकिन ओयल चौकी पुलिस चोर पकड़ने में नाकाम।
लाखों की लागत से दस चंदन के पेङों को काटकर रफूचक्कर।
खीरी पुलिस गस्त तो कर रही पर.चोर है! पुलिस को खुलेआम चुनौती देकर चंदन पेङ चोरी की घटनाओं को अंजाम लगातार देते नजर आ रहें है।
ओयल देहात के साङीनामा गांव में 8दिसम्बर को बलवीर सिंह व राकेश सिंह बगीचे से 2 चंदन पेङ चोरी कस्बे के शिवाला गढ़ी में 26 दिम्बर को शिवकुमार के बगीचे से 4 चंदन पेङ चोरी।
निकट रेलवे क्रॉसिंग टीचर्स कालोनी के बगीचे में लगे 28 दिसम्बर की बीती रात तस्कर गिरोह के शातिर चोरों बगीचे से 4 बेशकिमती पेङ चोरी।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क