March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

लखीमपुर खीरी : निर्माणाधीन रॉयल हॉस्पिटल में पकड़े गए मादक पदार्थ में विवेचना हुई ट्रांसफर

Share करें

सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज स्थित उल्ल नदी पुल के पास स्थित रॉयल केयर अस्पताल में लखनऊ से आई नारकोटिक्स विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ बरामद हुआ। यह छापा लंबे समय से चल रही शिकायतों और खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया।
छापे के दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि, स्थानीय सूत्रों का दावा है कि मामले में अस्पताल संचालक खालिद खान को बचाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि खालिद खान का नाम कई संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा रहा है, लेकिन इस मामले में पुलिस और कुछ तथाकथित लोग उसे बचाने में लगे हुए हैं।नारकोटिक्स विभाग ने बरामद किए गए नशीले पदार्थों को कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है।

निर्माणाधीन रॉयल हॉस्पिटल में पकड़े गए मादक पदार्थ में विवेचना हुई ट्रांसफर पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ का आदेश अब मामले में एएनटीएफ थाना निरीक्षक बाराबंकी करेंगे पूरी विवेचना नारकोटिक विभाग की छापेमारी में  पकड़ा गया था करोड़ों का मादक पदार्थ…