July 1, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

लखीमपुर खीरी : स्वनीति सखी संसार सखियो ने किया संकटा देवी चौकी प्रभारी को सम्मानित

स्वनीति सखी संसार सखियो ने किया संकटा देवी चौकी प्रभारी को सम्मानित आपको बताते चले कि लखीमपुर खीरी की सामाजिक संस्था स्वनीति सखी संसार लखीमपुर की सखियो ने संकटा देवी चौकी प्रभारी श्रद्धा सिंह व उनकी पूरी टीम को उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया।

चौकी प्रभारी की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए संस्था अध्यक्ष प्रिया दीक्षित व उपाध्यक्ष डॉ पायल राय ने उन्हे महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताया।कार्यक्रम में संस्था की सचिव निधि मिश्रा,रचना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरन दीक्षित, सांस्कृतिक विभाग प्रभारी कामिनी मिश्र, रूचि मिश्र, मीडिया प्रभारी शेफाली श्रीवास्तव, बौद्धिक प्रमुख प्रतीक्षा वर्मा आदि ने सक्रिय सहभागिता करी।

Share करें