यूपीएस पतरासी के खेल मैदान में गुणवत्ताविहीन काम पर डीएम खफा, सेक्रेटरी, प्रधानाध्यापक का स्पष्टीकरण तलब
शिथिल पर्यवेक्षण पर बीडीओ नकहा को लगाई फटकार
लखीमपुर खीरी 21 जनवरी। मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तहसील सदर, ब्लॉक नकहा के परिषदीय विद्यालय रवही मुबारकपुर, सेवकहा और पतरासी का औचक निरीक्षण कर “मिशन मैदान” के तहत निर्माणाधीन खेल मैदान की प्रगति देखी और विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में शैक्षिक गुणवत्ता को भी परखा। यूपीएस पतरासी के खेल मैदान में गुणवत्ताविहीन काम पर डीएम बेहद खफा नजर आई। ग्राम सेक्रेटरी/सचिव प्रिया वर्मा, प्रधानाध्यापक बंदना सिंह का स्पष्टीकरण तलब किया। वही बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी शिथिल पर्यवेक्षक पर फटकार भी लगाई।
डीएम ने डीपीआरओ विशाल सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी संग ब्लॉक नकहा के क्रमशः परिषदीय विद्यालय रवही मुबारकपुर, सेवकहा और पतरासी पहुंची, जहां उन्होंने संविलियन विद्यालय रवही मुबारकपुर और यूपीएस पतरासी में बृहद खेल मैदान और झूले आदि का निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि विभिन्न खेलों के लिए बनाए गए खेल मैदानो में व्हाइट पट्टी के बीच हरी घास लगवाए। निर्देश दिए कि लगाए गए पोल्स के बीच बच्चों की हाइट के अनुसार नेट बंधवाई जाए। ताकि सुगमता से बच्चे खेल सके। उन्होंने लगाए जा रहे झूलों की गुणवत्ता भी परखी। प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि खेल सामग्री का प्रॉपर रखरखाव सुनिश्चित करते हुए झूलों की क्रियाशीलता को सुनिश्चित कराया जाए। संविलियन रवही मुबारकपुर खेल मैदान स्तरविहीन पाया और पाथवे के निर्माण में कमियां मिली। बीडीओ को शिथिल पर्यवेक्षण पर फटकार लगाकर पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्लासेज में जाकर शैक्षिक गुणवत्ता भी जांची। मौजूद नौनिहालों से प्रश्न किया सही जवाब देने पर उत्साहवर्धन करते हुए टॉफियों का वितरण किया। निर्देश दिए कि पठन-पाठन के साथ खेल भावना को भी विकसित किया जाए। विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद शिशुओं को दुलारा।
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न