March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

एनपीएनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन  

Share करें

लखीमपुर खीरी । एनपीएनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सीएमओ ऑफिस सभागार में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। जिसमें ई-कवच पोर्टल को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में एनसीडी के अंतर्गत तैनात स्टाफ नर्स, काउंसलर और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों ने भी भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ई-कवच पोर्टल पर एनसीडी के अंतर्गत आने वाले मरीजों का डाटा तैयार करना है। जिससे एनसीडी के अंतर्गत आने वाली बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके।

प्रशिक्षण के दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने एनसीडी क्लीनिक में काम करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी ली। इसके बाद काउंसलर्स से सवाल जवाब किया, उनसे एनसीडी काउंसलिंग के बारे में पूंछा कुछ काउंसलर्स को सही जवाब नहीं दे सके, जिसे लेकर सीएमओ द्वारा उनकी जमकर फटकार लगाई गई। साथ ही काउंसलर्स के लिए एक अलग कार्यशाला के आयोजन के निर्देश दिए गए। ई-कवच पोर्टल को लेकर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप इस पोर्टल पर 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिलाओं पर पुरुषों का डाटा तैयार किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर आशा द्वारा परिवार के 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का सी बैक फॉर्म भरा जा रहा है। जिसमें एनसीडी से संबंधित जानकारी को इकट्ठा किया जा रहा है। इसी तरह एएनएम व सीएचओ द्वारा भी ई-कवच पोर्टल पर एनसीडी के अंतर्गत आने वाले मरीजों की जानकारी को भरा जाएगा, जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, काॅमन कैंसर, सीओपीडी, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर आदि की जानकारी को भरा जाना है। स्क्रीनिंग के साथ ऐसे मरीजों की जांचें काउंसलिंग और दवा भी ई-कवच के माध्यम से दी जा सकेगी और इनका फॉलोअप भी किया जा सकेगा। जिससे एक सही डाटा भी मिल सकेगा। प्रशिक्षण में एसीएमओ और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एपिडेमियोलॉजी डॉ राकेश गुप्ता, डबल्यूएचओ एनसीडी कंसलटेंट डॉ वैजेस, ट्रेनर डॉक्टर रामकिशोर आदि ने भी प्रशिक्षण दिया।