लखीमपुर खीरी । सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज गोला पुलिस टीम द्वारा कस्बा गोला के तहसील मोड से कोंधवा जाने वाले रास्ते से चोरी के अन्तर्जनपदीय गिरोह के 04 शातिर चोर वारिस अली पुत्र मुबारक अली उम्र 36 वर्ष नि0 काशीराम कालोनी कस्बा व थाना गोला जिला खीरी, सिराजुद्दीन उर्फ सिराज पुत्र असलम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बासुरा थाना रामपुर मथुरा, जिला सीतापुर हालपता न्यू हैदरगंज निकट सोना भट्टा थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ ,मो0 अफजल पुत्र फजलुर्रहमान उम्र 24 वर्ष निवासी पैगम्बरपुर थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी हाल पता मडियावँ गाँव निकट साही मस्जिद पक्की चौक थाना जानकीपुरम जिला लखनऊ , फुरकान पुत्र मेंहदी हसन उम्र 38 निवासी मो0 गढी कस्बा व थाना गोला जिला खीरी को चोरी किये गये सामान तथा चोरी में प्रयुक्त औजार व वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। पकडे गये अभियुक्तगणों द्वारा कस्बा गोला में की गयी अलग -अलग चोरी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा थाना गोला खीरी पंजीकृत है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तागण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है । इस मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 राजन कुमार थाना गोला, उ0नि0 श्री मो0 अनीस थाना गोला,उ0नि0 योगेश कुमार, थाना गोला,कां0 बोबी कुमार थाना गोला,कां0 प्रदीप कुमार,कां0 जीशान अली,कां0 अनुज सागर,
कां0 गौरव सिंह,कां0 महताब आलम,हे0कां0 संजय कुमार,कां0 सिकन्दर सिंह, कां0 गोल्डन स्वाट टीम खीरी,कां0 श्रीओम स्वाट टीम खीरी मौजूद रहे।
More Stories
वक्फ बोर्ड भोपाल में भव्य रोज़ा इफ्तार: आगर मालवा जिले की टीम ने दी गरिमामयी उपस्थिति
एक्शन में एसडीएम मऊरानीपुर! स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण, लापरवाह शिक्षकों पर कसा शिकंजा
भाजपा में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, राजकुमार शर्मा और नेमचंद मौर्य को मिली कमान