लखीमपुर खीरी। IKMG संस्था द्वारा दंत चिकित्सा शिविर सरस्वती शिशु मंदिर विद्या भारती द्वारा संचालित संस्कार भर्ती की दोनों शाखाओं और स्कूल के बच्चों के साथ लगाया गया
शहर के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ प्रदीप टंडन जी द्वारा 75 बच्चो को दांत के स्वास्थ और स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी गई
बच्चो ने बड़े ही उत्साह से इस शिविर में भाग लिया
बच्चो को टूथ पेस्ट , ब्रश ओर सर्दी को देखते हुए गर्म टोपी विस्तृत की गई
स्कूल के प्रधानाचार्य और वहां के स्टाफ ने भरपूर सहयोग दिया , स्कूल की तरफ से वहां पहुंचे सभी सदस्यों ओर डॉ प्रदीप टंडन जी को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया गया
IkmG टीम के द्वारा भी डॉ प्रदीप टंडन को स्मृति चिन्ह पौधे के रूप में दिया गया
कार्यक्रम में अध्यक्ष अंजुल जलोटा के साथ सहयोगी टीम सदस्य रजनी टंडन , नीता चोपड़ा , इति कपूर, नूपुर महेन्द्र और श्वेत धवन उपस्थित रहे।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क