लखीमपुर खीरी।
शहर के ईदगाह पावर हाउस के अंतर्गत ईदगाह मोहल्ले स्थित कन्या विद्यालय में खेलकूद की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए झूले और अन्य खेल सामग्री स्थापित कराए जाने का कार्य बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार किया जा रहा था। इस कार्य का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया था। # भारत कनेक्ट संवाददाता
आरोप है कि यह कंपनी निर्माण कार्य के लिए बिजली चोरी का सहारा ले रही थी। कई दिनों तक यह काम चोरी की बिजली से चलता रहा। अचानक विजिलेंस टीम ने ईदगाह मोहल्ले में छापेमारी की, जिसमें कन्या विद्यालय का यह निर्माण कार्य भी पकड़ा गया।
विजिलेंस टीम की कार्रवाई के बाद अधिशासी अभियंता, डिवीजन फर्स्ट ने इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है कि कितने दिनों से बिजली चोरी कर यह कार्य किया जा रहा था। मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया जा रहा है।
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न