March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (सम्बद्ध आई०एफ०डब्लू०जे०) ने पत्रकार हितों के लिए आठ सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

Share करें

लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (सम्बद्ध आई०एफ०डब्लू०जे०) एवं लखीमपुर प्रेस क्लब, यूनिट लखीमपुर खीरी ने पत्रकार हितों के लिए आठ सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकारों हेतु आवासीय कालोनी बनाई जाये और उसमें पत्रकारों को भूखण्ड अथवा आवास उपलब्ध कराये जायें, उ०प्र० आवास विकास द्वारा आवासीय कालोनी बनाया जाना प्रस्तावित है इसमें पत्रकार कालोनी की व्यवस्था की जाये। लखीमपुर में प्रेस क्लब भवन का निर्माण किया जाए, शासन द्वारा जिला स्तर पर पत्रकारों के उत्पीड़न एवं समस्याओं के निराकरण के लिए एक स्थायी समिति का गठन किया जाये। जो पिछले काफी समय से स्थायी समिति का गठन नहीं किया गया है। जनपद स्तर पर विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकायें, न्यूज चैनल के अधिकृत प्रतिनिधियों को चिकित्सा कार्ड देने की व्यवस्था शासन द्वारा की गयी है किन्तु चिकित्सा कार्ड भी सूचना विभाग द्वारा जारी नहीं किये गये हैं। चिकित्सा सुविधा कार्ड न मिलने से अधिकांश पत्रकार चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हैं। अतः सभी श्रमजीवी पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा कार्ड जारी किये जायें। वहीं शासन द्वारा जिला चिकित्सालय में पत्रकारों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा की गयी है। परन्तु चिकित्सालय में पत्रकारों को यह सुविधा ठीक से नही मिल पा रही है। अतः पत्रकारों को सुचारू रूप से मुफ्त चिकित्सा सुविधा व अस्पताल में दवा उपलब्ध न होने पर लोकल पर्चेज करके दवा दिल्लाने की व्यवस्था की जाये। वहीं जनपद से प्रकाशित साप्ताहिक/पाक्षिक समाचार पत्रों के संपादकों को संपादक कार्ड जारी किये जाते थे जो काफी समय से जारी नहीं किये जा रहे है। ऐसे समाचार पत्रों के संपादकों को कार्ड जारी किये जायें। सूचना विभाग में अधिकृत पत्रकारों की सूची सरकारी कार्यालयों को उपलब्ध करायी जाये ताकि सरकारी सूचनाएं अधिकृत पत्रकारों को प्राप्त हो सके। वहीं गत कई वर्षों से जनपद में सूचना विभाग में सहायक निदेशक की नियुक्ति नहीं हुई है। सहायक निदेशक की नियुक्ति की जाए। ज्ञापन देनें वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष कुलदीप पाहवा, महामंत्री सुबोध शुक्ला, प्रेस क्लब महामंत्री शारिक, शवाब खाॅ, राकेश शर्मा, शक्तिधर त्रिपाठी, रितेश भसीन, चन्द्रशेखर शुक्ला, प्रतीक श्रीवास्तव, अनुज शुक्ला, धीरज कुमार, सुरेन्द्र मिश्र, सौरभ मिश्र, विवेक गुप्ता, राकेश मिश्र सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।