March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण

Share करें

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस लाइन में स्थित कार्यालयों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया

आज दिनांक 31.01.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में पुलिस लाइन का पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स का भ्रमण करके, डॉयल 112, एम0टी0 शाखा, क्वार्टर गार्ड, आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा पुलिस लाइन में स्थित समस्त कार्यालयों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। तथा अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।