March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

ग्रीन एप्पल स्कूल के जूनियर सैक्शन ने मनाया वार्षिक समारोह

Share करें

ग्रीन एप्पल स्कूल के जूनियर सैक्शन ने मनाया वार्षिक समारोह नगर निगम की कमिश्नर ने की बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
लव यू जिंदगी गीत पर नौनिहालों ने दिखाई गु्रप डांस व सांग में दिखाई प्रतिभा

बददी, 31 जनवरी सतीश जैन की रिपोर्ट
बददी स्थित ग्रीन एप्पल स्कूल जूनियर विंग ने अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया जिसमें नगर निगम कमिश्नर सोनाक्षी सिंह तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में नौनिहालों ने कक्षा शो की सफल प्रस्तुति कर पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में छात्रों की अपार प्रतिभा, समर्पण और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्य नवजीत कौरी विर्क के मार्ग दर्शन में छात्रों ने अभिनय, संगीत, नृत्य, और दृश्य कहानी कहने को मिलकर एक आकर्षक प्रस्तुति दी जो कि सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए मनोरंजक और विचारोत्तेजक अनुभव साबित हुआ। मुख्य अतिथि सोनाक्षी सिंह तोमर ने द गुड डायनासोर फिल्म पर आधारित इस शो की प्रशंषा की। उन्होने कहा कि यह साहस, मित्रता, आत्म खोज और भय को दूर करने जैसे विषयों की खोज करता है। उन्होने माता को अपने बच्चों के स्क्रीन समय को करने और उन्हे अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में सिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि यह हमारे समाज को फोन के दुष्प्रभावों से सुरक्षित बनाने में मदद करेगा और व्यक्तिगत सुरक्षा को बढ़ावा देगा। इस अवसर पर अनुभव भसीन, दलबीर सिंह विर्क, डा. रणेश राणा, कालिदास शर्मा, एडवाकेट दिनेश चंदेल सहित कई अभिभाव भी उपस्थित रहे।
कैपशन-ग्रीन एप्पल पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग के सालाना समारोह में छात्रों को सम्मानित करते अतिथिगण। बददी-1