March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

रेलवे के सामान बनाने वाली, ठाणा स्थित निजी कम्पनी में लगभग 23 लाख का सामान चोरी करने वाले चार आरोपी बद्दी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Share करें

रेलवे के सामान बनाने वाली, ठाणा स्थित निजी कम्पनी में लगभग 23 लाख का सामान चोरी करने वाले चार आरोपी बद्दी पुलिस द्वारा गिरफ्तार
बद्दी 31 जनवरी सतीश जैन की रिपोर्ट

पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता मनोज कुमार पुत्र श्री मिल्खी राम निवासी गांव व डाक० अमरोह तह० भौरंज जिला हमीरपुर हि०प्र० हाल तैनाती क्वालिटी मेनेजर ओम नमह शिवाय इंटरप्राइजेज ठाणा बद्दी से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 23-01-2025 को उपरोक्त कम्पनी में 3-4 अनजान व्यकित्यों ने घुस कर रेलवे के 29 तैयार सेट, जिनकी कीमत लगभग 23 लाख है, चोरी करके ले गये । जिस पर बद्दी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले में आगामी अन्वेषण जारी रहा । इस प्रकरण में बद्दी पुलिस ने अन्वेषण करते हुए अलग-अलग तरीकों से, जैसे सी०सी०टी०वी० फुटेज की जांच व अपने कुशल और तकनीकी आधारित प्रयासों के चलते बद्दी पुलिस ने चारों आरोपीयों 1. मंगल स्पुत्र राकेश कुमार निवासी झुगी झोपडी बद्दी तहसील सोलन, हि०प्र० व उम्र 25 साल 2. आकाश स्पुत्र राम सिंह गांव निवासी हाउस न० 500, रतपुर कॉलोनी पिंजौर, तहसील कालका जिला पंचकुला, हरियाणा व उम्र 26 साल 3. अमन स्पुत्र विजय निवासी बंगला बस्ती ओल्ड बस्सी रोड़, वार्ड न० 11, मोरिंडा जिला रोपड़, पंजाब हाल निवासी झुगी झोपडी मानकपुर बद्दी, तहसील सोलन, हि०प्र० व उम्र 24 साल और 4. मिथु स्पुत्र गोला राम गांव निवासी गाव कोटला, डाक० चंडी मन्दिर तहसील व जिला पंचकुला, हरियाणा हाल निवासी झुगी झोपडी मानकपुर बद्दी, तहसील सोलन, हि०प्र० व उम्र 24 साल को गिरफ्तार करके प्रयोग की गई गाड़ी भी जब्त कर ली गई है और लगभग 16 लाख का चोरी हुआ सामान भी बरामद किया गया है । इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है । उपरोक्त अभियुक्तों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।