उपजिलाधिकारी पंकज कुमार के निरीक्षण में यातायात नियंत्रण में, प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिति सामान्य
आजतक लाइव 24,से सर्वेश त्रिपाठी की रिपोर्ट
अमेठी जगदीशपुर। अयोध्या जाने वाले मार्गों सहित जगदीशपुर-वारिसगंज क्षेत्र में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा प्रभावी यातायात प्रबंधन किया गया, जिससे स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना पंकज कुमार ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।थौरी हाईवे पर पुलिस प्रशासन की सतर्कता से यातायात सुचारू रूप से संचालित हुआ। वहीं, जगदीशपुर रोडवेज बस अड्डे की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया और यात्रियों की समस्याओं का समाधान किया गया। जगदीशपुर चौराहे पर भी पुलिस प्रशासन की सक्रियता से यातायात व्यवस्था नियंत्रित रही, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई। उपजिलाधिकारी पंकज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात एवं सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर बनाए रखा जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन की तत्परता और बेहतर समन्वय के चलते पूरे क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी रही, जिससे आम नागरिकों और यात्रियों को सुगम यातायात व्यवस्था का लाभ मिला।
More Stories
वक्फ बोर्ड भोपाल में भव्य रोज़ा इफ्तार: आगर मालवा जिले की टीम ने दी गरिमामयी उपस्थिति
एक्शन में एसडीएम मऊरानीपुर! स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण, लापरवाह शिक्षकों पर कसा शिकंजा
भाजपा में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, राजकुमार शर्मा और नेमचंद मौर्य को मिली कमान