March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

लखीमपुर खीरी में भगवान श्री चित्रगुप्त द्वार निर्माण की पहल, विधायक योगेश वर्मा ने दिए निर्देश

Share करें

लखीमपुर खीरी में भगवान श्री चित्रगुप्त द्वार निर्माण की पहल, विधायक योगेश वर्मा ने दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी, 06 फरवरी 2025 – भगवान श्री चित्रगुप्त न केवल कायस्थ समाज के आराध्य देव हैं, बल्कि भारतीय सनातन संस्कृति के सत्य, न्याय और कर्म के अद्वितीय प्रतीक भी हैं। उनकी पूजा पूरे देश में श्रद्धा और आस्था के साथ की जाती है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए, श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा (रजि.) लखीमपुर खीरी के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर में “भगवान श्री चित्रगुप्त द्वार” के निर्माण हेतु सदर विधायक योगेश वर्मा से भेंट की और एक औपचारिक अनुरोध पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में सभा के मुख्य संरक्षक राजीव रतन खरे, संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव, महामंत्री अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष, लोकेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ‘मुकेश’ एवं अनीता निगम, नितिन श्रीवास्तव, रीना अस्थाना, साहिल निगम सहित कायस्थ समाज के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। सभा ने निवेदन किया कि लखीमपुर खीरी में गढ़ी रोड स्थित किसी उपयुक्त स्थान पर पारंपरिक भारतीय स्थापत्य शैली में यह द्वार बनाया जाए, जिससे यह नगर की सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त करने के साथ ही नागरिकों और पर्यटकों के लिए आस्था व प्रेरणा का केंद्र बने।

विधायक योगेश वर्मा ने त्वरित कार्रवाई कर दिए निर्माण के निर्देश

माननीय विधायक योगेश वर्मा जी ने अपनी कार्यशैली के अनुरूप इस प्रस्ताव पर तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों एवं अभियंताओं से वार्ता कर “भगवान श्री चित्रगुप्त द्वार” के निर्माण हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह भव्य और दिव्य द्वार शीघ्र ही तैयार होकर होली मिलन कार्यक्रम से पहले कायस्थ समाज को समर्पित किया जाएगा।

संस्था के पदाधिकारी ने विधायक जी की इस त्वरित कार्यशैली और उनके सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रकट करता है। इससे पूर्व भी नगर विधायक योगेश वर्मा ने श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला के प्रांगण को पेविंग ब्लॉक (डमरू वाली ईंट) से पक्का कराने में समाज को महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनका निरंतर सहयोग कायस्थ समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और सराहनीय है।