कोरिया बना स्वास्थ्य सुरक्षा का मॉडल, आयुष्मान कवरेज में प्रदेश में अव्वल
– कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की मॉनिटरिंग से आयुष्मान कवरेज 106% के पार
– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर विस्तार
कोरिया, 05 मार्च 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ का कोरिया जिला प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। जिले में बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े और भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह के प्रयासों से स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति और चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया गया है।
106.3% परिवारों को मिला आयुष्मान कवरेज
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की सतत मॉनिटरिंग और प्रशासन की सक्रियता के चलते कोरिया जिले में 94.6% आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि 106.3% परिवार इस योजना के तहत कवर हो चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार, जिले के 2.76 लाख राशन कार्डधारी परिवारों में से 2.61 लाख को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल चुका है। इसके अलावा, जिले के 45 ग्राम पंचायतों (134 गांवों) में 95% से अधिक कवरेज पूरा कर लिया गया है।
मिशन मोड पर चला स्वास्थ्य अभियान
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाए गए और नियमित समीक्षा बैठकों के माध्यम से इस योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने इस सफलता पर कहा—
“यह सिर्फ आंकड़ा नहीं, बल्कि हजारों गरीब परिवारों की चिकित्सा सुरक्षा का प्रमाण है। हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।”
आरोग्यम मिशन के तहत निकुष्ट उन्मूलन अभियान
आयुष्मान योजना के साथ-साथ आरोग्यम मिशन के तहत जिले में निकुष्ट (कुष्ठ) उन्मूलन अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा, आरोग्यम शिविरों में 6500 से अधिक महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियानों, विशेष शिविरों और स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष काउंटर स्थापित करने से इस योजना का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंच सका।
आयुष्मान योजना के मुख्य लाभ:
✅ बीपीएल परिवारों को 5 लाख और एपीएल परिवारों को 50 हजार तक का मुफ्त इलाज
✅ 1300 से अधिक बीमारियों का कैशलेस उपचार
✅ सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा
कोरिया की उपलब्धि बनी मिसाल
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की मॉनिटरिंग और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के कारण कोरिया जिला स्वास्थ्य सुरक्षा में नए आयाम छू रहा है। यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल बन गई है, जिससे आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में कोरिया अव्वल जिला बन गया है।
( रिपोर्ट: आर.स्टीफन की कलम से )
More Stories
वक्फ बोर्ड भोपाल में भव्य रोज़ा इफ्तार: आगर मालवा जिले की टीम ने दी गरिमामयी उपस्थिति
एक्शन में एसडीएम मऊरानीपुर! स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण, लापरवाह शिक्षकों पर कसा शिकंजा
भाजपा में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, राजकुमार शर्मा और नेमचंद मौर्य को मिली कमान