सीएसआर से रौशन हुआ आयुष्मान आरोग्य मंदिर भानपुर, डीएम ने किया लोकार्पण
– डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर आठ स्वास्थ्य उपकेंद्रों को मिली उपयोगी सामग्री
– बलरामपुर फाउंडेशन ने स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन में निभाई अहम भूमिका
लखीमपुर खीरी, 05 मार्च: लखीमपुर खीरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर भानपुर का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण कर इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया। यह कार्य बलरामपुर फाउंडेशन के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत किया गया, जिसका लोकार्पण जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बलरामपुर फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक अवंतिका सरावगी, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह के साथ किया।
इस अवसर पर डीएम ने पांच महिलाओं को पिंक हेलमेट भी वितरित किए।
आशा बहनों की भूमिका अहम: डीएम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि आशा बहनें समाज में महिला एवं बाल स्वास्थ्य सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वे महिलाओं और बालिकाओं को उचित पोषण व स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक कर एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाने में मदद कर रही हैं।
उन्होंने बलरामपुर फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा—
“संस्था ने क्षेत्र के विकास के लिए बड़े पैमाने पर योगदान दिया है। यह केंद्र हमेशा स्वच्छ और सुव्यवस्थित बना रहे, इसकी जिम्मेदारी भी समुदाय के मजबूत कंधों पर है।”
स्वास्थ्य उपकेंद्रों को उपयोगी सामग्री की सौगात
बलरामपुर फाउंडेशन ने स्वास्थ्य विभाग के आठ उपकेंद्रों को निम्नलिखित सामग्री उपलब्ध कराई—
✅ 08 सेट इनवर्टर और बैटरी
✅ 08 सीलिंग फैन
✅ 32 डस्टबिन और 32 मच्छरदानी
✅ 16 ग्रे रंग की रेक्सीन युक्त गद्दे व तकिए
✅ 32 कवर सहित बेडशीट
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि इन संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
बलरामपुर फाउंडेशन का योगदान सराहनीय
बलरामपुर फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक अवंतिका सरावगी ने बताया कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के आह्वान पर फाउंडेशन ने इस पुनीत कार्य को पूरा किया। उन्होंने कहा—
“हमारा संगठन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्य करता रहेगा।”
स्वास्थ्य सेवाओं में सीएसआर की अहम भूमिका
इस मौके पर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन में दिए गए योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महिला क्लब की अध्यक्ष बबिता सिंह, बीडीओ बिजुआ महावीर सिंह, मैनेजर एचआर अविनेश मिश्र, अधीक्षक सीएचसी बिजुआ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहीं।
(विशेष संवाददाता, लखीमपुर खीरी)
More Stories
वक्फ बोर्ड भोपाल में भव्य रोज़ा इफ्तार: आगर मालवा जिले की टीम ने दी गरिमामयी उपस्थिति
एक्शन में एसडीएम मऊरानीपुर! स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण, लापरवाह शिक्षकों पर कसा शिकंजा
भाजपा में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, राजकुमार शर्मा और नेमचंद मौर्य को मिली कमान