March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

पेंशनर्स को डीएम की अनूठी सौगात: कोषागार में विश्राम कक्ष का लोकार्पण

Share करें

लखीमपुर खीरी, 05 मार्च। जिले के पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अनूठी पहल से जिला कोषागार में नवनिर्मित पेंशनर विश्राम कक्ष की सौगात मिली। मंगलवार को डीएम ने बुजुर्ग पेंशनर्स संग फीता काटकर एवं शिलापट अनावरण कर इस विशेष कक्ष का लोकार्पण किया।

साकार हुआ पेंशनर्स का सपना

लंबे समय से पेंशनर्स को एक सुविधाजनक विश्राम कक्ष की आवश्यकता थी, जिसे डीएम के प्रयासों से हकीकत का रूप मिला। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय ने किया। इस दौरान डीएम ने पेंशनर्स की जरूरतों को समझते हुए और भी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए।

पेंशनर्स ने जताया आभार

नवनिर्मित विश्राम कक्ष की सौगात से पेंशनर्स में खुशी की लहर दौड़ गई। विभिन्न पेंशन संगठनों के पदाधिकारियों और उपस्थित बुजुर्गों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल का आभार जताते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

इस नई सुविधा से पेंशनर्स को आरामदायक और सुव्यवस्थित माहौल मिलेगा, जिससे उनकी परेशानियां कम होंगी और वे अधिक सम्मान और आराम के साथ अपने कार्य निपटा सकेंगे।