July 1, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

जनपद जालौन, 06 मार्च 2025: आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न, पारदर्शी तरीके से हुआ आवंटन

जनपद जालौन, 06 मार्च 2025: आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न, पारदर्शी तरीके से हुआ आवंटन

आबकारी विभाग द्वारा जनपद में देसी शराब, कंपोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों के आवंटन के लिए आयोजित की गई ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रक्रिया का आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें नोडल अधिकारी मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे और जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में दुकानों का आवंटन किया गया।

ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान कुल 225 देसी शराब की दुकानें, 84 कंपोजिट शॉप, 02 मॉडल शॉप और 05 भांग की फुटकर दुकानें आवंटित की गईं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण और पारदर्शी रही, जिससे सभी आवेदकों को समान अवसर प्राप्त हुआ।

मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी नीतिगत कार्य पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हों। उन्होंने यह भी कहा कि ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से दुकानों का आवंटन निष्पक्ष और बिना किसी हस्तक्षेप के किया गया है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने इस प्रक्रिया की पारदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि ई-लॉटरी प्रणाली से सभी आवेदकों को निष्पक्ष रूप से समान अवसर मिला है, जो सरकार की नीति के अनुरूप है।

आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सफल आवेदकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर लाइसेंस फीस जमा करनी होगी और तय नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी और आवेदक उपस्थित रहे।

रिपोर्टिंग : ज्ञानेंद्र कुमार

Share करें