March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

जन औषधि दिवस पर भव्य कार्यक्रम, सस्ती दवाओं से जनता को मिल रही बड़ी राहत

Share करें

जन औषधि दिवस पर भव्य कार्यक्रम, सस्ती दवाओं से जनता को मिल रही बड़ी राहत

खीरी, 07 मार्च – विकास भवन स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में जन औषधि दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया और धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल आयोजन सीडीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में किया गया।

प्रधानमंत्री की पहल से सस्ती दवाओं की सुविधा

अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बड़ी आबादी को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत की थी। वर्तमान में देशभर में 15,000 से अधिक जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिन्हें 2025 तक 25,000 तक विस्तारित करने की योजना है। इन केंद्रों पर 2047 प्रकार की दवाएं और 300 से अधिक सर्जिकल उत्पाद उपलब्ध हैं। 2024 में इन केंद्रों से 1800 करोड़ की दवाएं बेची गईं, जिससे आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के “फिट इंडिया, हिट इंडिया” अभियान के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें योग को बढ़ावा देना और मोटे अनाज के लाभों के प्रति जागरूकता फैलाना शामिल है।

डबल इंजन सरकार जनता को दे रही राहत

विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने बताया कि खीरी जिले में भी बड़ी संख्या में जन औषधि केंद्रों से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। यहां की दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 80% तक सस्ती हैं, जिससे लोगों की चिकित्सा लागत में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार इन केंद्रों के विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में भी लोग सस्ते इलाज का लाभ उठा सकें।

स्वास्थ्य विभाग ने किया जागरूकता पर जोर

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि 2019 से हर साल 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना के बारे में जागरूक हो सकें। खीरी जिले में 30 जन औषधि केंद्र कार्यरत हैं, जो जरूरतमंदों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

सांसद ने किया औषधि केंद्र का निरीक्षण

कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि राजापुर स्थित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया गया, जहां डायबिटीज की दवा लेने पहुंचे दीप गुप्ता ने कहा कि उन्हें यहां वही दवा ₹65 में मिल रही है, जो बाहर ₹200 में मिलती थीऔषधि निरीक्षक बबीता रानी ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर नए जन औषधि केंद्र खोलने की योजना बनाई जा रही है, जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध हो सकें।

खीरी में मुख्य भंडारण इकाई की मांग

रामापुर जन औषधि केंद्र संचालक अनूप वर्मा, शिव कॉलोनी केंद्र संचालक पुर्णेश तिवारी और पलिया केंद्र संचालक आशीष बरनवाल ने सांसद को जन औषधि केंद्रों के फायदों से अवगत कराया। इस दौरान पुर्णेश तिवारी ने खीरी जिले में एक मुख्य भंडारण इकाई स्थापित करने की मांग रखी, जिस पर सांसद ने शासन स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया

कार्यक्रम में कई गणमान्य उपस्थित

कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता, डिप्टी सीएमओ पी.के. रावत, भाजपा नगर अध्यक्ष देव दत्त चड्डा, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी सहित जन औषधि मित्र, लाभार्थी, स्वास्थ्य विभाग एवं विकास भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनता को सस्ती दवाओं का बड़ा लाभ

इस कार्यक्रम से स्पष्ट हुआ कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की योजना आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। कम कीमत में गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलने से आम लोगों की सेहत और जेब दोनों सुरक्षित रह रही हैं। आने वाले समय में खीरी जिले में और अधिक जन औषधि केंद्र खुलने से जनता को और अधिक राहत मिलेगी।