March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

नवनिर्वाचित महापौर रामनरेश राय ने संभाला कार्यभार, नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से की परिचयात्मक बैठक

Share करें

नवनिर्वाचित महापौर रामनरेश राय ने संभाला कार्यभार, नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से की परिचयात्मक बैठक

चिरमिरी, 07 मार्च 2025 – नगर पालिक निगम चिरमिरी के नवनिर्वाचित महापौर रामनरेश राय ने शपथ ग्रहण के बाद नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की परिचयात्मक बैठक ली। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त रामप्रसाद आचला सहित निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने महापौर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, वहीं कर्मचारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया।

महापौर रामनरेश राय ने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने जिस आशा, विश्वास और भरोसे के साथ उन्हें सेवा करने का अवसर दिया है, वे उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने नगर निगम में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को प्राथमिकता देने की बात कही, जिससे नगर विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके और आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

स्वच्छ, सुंदर और विकसित चिरमिरी का संकल्प

महापौर राय ने कहा कि चिरमिरी को स्वच्छ, सुंदर और विकसित नगर बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने सभी निगम कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपील की। इस दौरान निगम की कर्मचारी रागिनी ने स्वागत गीत गाकर महापौर का अभिनंदन किया।

नगर निगम करेगा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास

बैठक के दौरान आयुक्त रामप्रसाद आचला ने भी महापौर को आश्वस्त किया कि पूरा निगम परिवार चिरमिरी की जनता के लिए समर्पित रहेगा और शहर को विकसित एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को गति देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेगा।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद संतोष सिंह, राम अवतार देवांगन सहित नगर के गणमान्य नागरिक और निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में महापौर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नगर के विकास के लिए संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया।

(रिपोर्ट: आर. स्टीफन, छत्तीसगढ़ स्टेट हेड)