अग्निकांड पीड़ित पत्रकार और ग्रामीणों से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल
फतेहगंज (बांदा)। फतेहगंज में हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित पत्रकार श्रीराम गुप्ता और अन्य ग्रामीणों से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अवधेश शिवहरे के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। इस हादसे में पत्रकार श्रीराम गुप्ता समेत चार परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई थी।
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष राहुल निगम, संतोष कुशवाहा, तहसील अध्यक्ष अवधेश शिवहरे, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजन गुप्ता, चंद्र किशोर, रामबाबू विश्वकर्मा और अनूप गुप्ता शामिल रहे। उन्होंने पीड़ित पत्रकार श्रीराम गुप्ता की स्थिति की जानकारी ली और प्रधान रमेश वर्मा व कोटेदार सूरज गुप्ता से मुलाकात कर अग्निकांड प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दिलाने की अपील की।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से पत्रकार श्रीराम गुप्ता को तत्काल सहायता भी प्रदान की गई। पत्रकार संगठन ने प्रशासन से भी मांग की है कि अग्निकांड पीड़ितों को राहत और मुआवजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए।
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न