थाना समाधान दिवस : डीएम-एसपी ने सुनीं समस्याएं, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
लखीमपुर खीरी, 08 मार्च – जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस और राजस्व से जुड़े विवादों की सुनवाई हुई। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने थाना फरधान पहुंचकर फरियादियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं : डीएम
डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व और पुलिस से संबंधित शिकायतों का आपसी समन्वय से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा, “समस्या समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पीड़ितों की समस्याओं को गहराई से समझकर उनका न्यायसंगत समाधान किया जाए।”
उन्होंने निर्देश दिए कि फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों को हल करें। यदि कोई मामला गंभीर हो, तो एसडीएम और तहसीलदार को तत्काल अवगत कराया जाए, ताकि वे स्वयं मौके पर पहुंचकर समाधान सुनिश्चित करें।
एसपी ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
एसपी संकल्प शर्मा ने थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि समस्या का निस्तारण त्वरित और पारदर्शी तरीके से हो, ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
समयबद्ध समाधान के निर्देश
थाना समाधान दिवस में आए सभी प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत की गंभीरता से जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक, राजस्व विभाग और पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
समाधान दिवस में मिला पीड़ितों को न्याय
थाना समाधान दिवस के दौरान कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जिससे फरियादियों को त्वरित न्याय मिला और प्रशासन पर भरोसा और मजबूत हुआ। जनता को राहत देने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
More Stories
वक्फ बोर्ड भोपाल में भव्य रोज़ा इफ्तार: आगर मालवा जिले की टीम ने दी गरिमामयी उपस्थिति
एक्शन में एसडीएम मऊरानीपुर! स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण, लापरवाह शिक्षकों पर कसा शिकंजा
भाजपा में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, राजकुमार शर्मा और नेमचंद मौर्य को मिली कमान