सड़क निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश
लखीमपुर खीरी, 08 मार्च – जिले में यातायात को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करते हुए डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने निर्माणाधीन एलआरपी से इंदिरा मनोरंजन मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा लिया।
बाधाओं को शीघ्र करें दूर – डीएम का सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिशासी अभियंता (विद्युत वितरण खंड प्रथम) शैलेंद्र कुमार को सड़क पर लगे विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग में हो रही देरी पर स्पष्टीकरण मांगा। अभियंता ने बताया कि शिफ्टिंग के लिए धनराशि उपलब्ध है, लेकिन स्टोर में पोल की कमी है। इस पर डीएम ने शीघ्र उच्चाधिकारियों से समन्वय कर पोल उपलब्ध कराने और निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की देरी को रोकने के निर्देश दिए।
डीएम-एसपी का पैदल निरीक्षण, यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश
इसके बाद डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने संकटा देवी से श्रीराम चौराहा (सदर चौराहा) तक पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया।
🔹 अवैध अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने सख्त कार्यवाही के आदेश दिए।
🔹 निर्देश दिए कि सड़क पर अनधिकृत रूप से वाहन खड़ा करने वालों पर सख्त चालान किया जाए।
🔹 पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) रमेश कुमार तिवारी, शहर कोतवाल हेमंत राय, यातायात निरीक्षक संग बैठक कर सड़क मार्गों पर सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालन के निर्देश दिए।
व्यस्ततम मार्गों पर यातायात प्रबंधन के लिए होंगे ठोस कदम
डीएम और एसपी ने अधिकारियों को यातायात सुचारु करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने और सख्त अनुशासन लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली सड़कों पर यातायात बाधित न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य करेगा।
जल्द ही शहरवासियों को मिलेगी सुगम और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था! 🚦🚗

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान