March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

पुलिस लाइन ग्वालियर में हर्षोल्लास से मना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Share करें

ग्वालियर पुलिस ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 110 महिला पुलिसकर्मी सम्मानित

ग्वालियर, 08 मार्च 2025अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्वालियर में भव्य महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 110 महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

एसपी ग्वालियर ने किया ‘शक्ति दीदी’ का भी सम्मान

इस खास मौके पर बहोड़ापुर स्थित पुलिस पेट्रोल पंप पर तैनात महिला पंप ऑपरेटर ‘शक्ति दीदी’ को भी एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह (भापुसे) द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

गौरवशाली समारोह में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारी

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मध्य) सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में ग्वालियर जिला पुलिस और एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया।

🔹 समारोह में मौजूद विशिष्ट अधिकारी:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर पश्चिम) गजेंद्र सिंह वर्धमान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर देहात) निरंजन शर्मा
उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा) किरण अहिरवार
रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार

महिला पुलिसकर्मियों के समर्पण को सराहा गया

इस सम्मान समारोह में जिले की सभी महिला पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत, निष्ठा और समर्पण को सराहा गया। अधिकारियों ने महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरित किया

ग्वालियर पुलिस का संकल्प – महिला सशक्तिकरण को नई ऊंचाइयों तक ले जाना

इस अवसर पर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर विशेष चर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि ग्वालियर पुलिस महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के प्रति हमेशा संकल्पबद्ध रहेगी

ग्वालियर पुलिस के इस भव्य आयोजन ने महिला शक्ति को किया सलाम! 💐👮‍♀️