March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

जालौन में पोषण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, आंगनबाड़ी केंद्रों पर सख्ती के निर्देश

Share करें

जालौन में पोषण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, आंगनबाड़ी केंद्रों पर सख्ती के निर्देश

उरई, 07 मार्च 2025जिले में पोषण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेंस विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आंगनबाड़ी भर्ती, टेक-होम राशन, सैम बच्चों के पुनर्वास और गौवंश सुपुर्दगी योजना पर विशेष चर्चा की गई।

🏡 आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी होगी सख्त

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए और इसमें शासनादेश का पूर्ण पालन हो। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

⚠️ टेक-होम राशन में लापरवाही पर चेतावनी

कुठौंद, कदौरा और माधौगढ़ विकासखंडों में टेक-होम राशन फीडिंग में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए गए। साथ ही, अगले एक सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों और अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित होगी।

🍼 कुपोषित बच्चों के लिए दुधारु गाय योजना पर जोर

सैम (गंभीर कुपोषित) और मैम (मध्यम कुपोषित) बच्चों के पुनर्वास के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को दुधारु गाय गोद दिलाने की योजना पर काम करने के निर्देश दिए गए। गौवंश सुपुर्दगी योजना के तहत जिन लाभार्थियों को दुधारु गाय मिली है, उन्हें ₹1500 प्रतिमाह सहायता राशि देने का भी आदेश दिया गया।

🏥 एनआरसी में भर्ती नहीं होने पर होगी कार्रवाई

फरवरी 2025 में पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में 18 बच्चों को भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सैम श्रेणी के बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए। यदि निरीक्षण में एनआरसी में बच्चे भर्ती नहीं मिले तो संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही होगी

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश, जिला पंचायती राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जालौन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि पोषण योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन का यह कदम जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है। 🚀🥗