अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: आबकारी विभाग की दबिश में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार
बांदा, 9 मार्च 2025 – आगामी होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बांदा जिले में आबकारी विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी बांदा के निर्देश पर तथा उप आबकारी आयुक्त चित्रकूटधाम प्रभार के पर्यवेक्षण व जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में 8 मार्च को बदौसा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया।
टीम ने अतर्रा क्षेत्र के बाघे नदी कछार, केवटनपुरवा और केवटरा में दबिश दी। इस दौरान करीब दर्जनभर घरों की सघन तलाशी ली गई, साथ ही खेतों, झाड़ियों और जंगली इलाकों में भी जांच अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान विभिन्न स्थानों से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, वहीं खेतों में प्लास्टिक के डिब्बों में छिपाकर रखी गई करीब 200 किलो महुआ लहन मौके पर नष्ट कर दिया गया।
इस अभियान में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना बदौसा में एफआईआर दर्ज कराई गई और जेल भेज दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और टीम बनाकर नियमित अंतराल पर दबिश दी जाएगी।
कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार राजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक राम नारायण सरोज, आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी, प्रभात वर्धन, सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अनूप गुप्ता
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न