राजभवन में चमकीं लखीमपुर की थारू छात्राएं, राज्यपाल ने की सराहना
लखीमपुर खीरी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन, लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के तृतीय चक्र में प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लकी (परास्नातक, राजनीति विज्ञान) और संतोषी (स्नातक, षष्ठम सेमेस्टर) ने लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
छात्राओं ने “विकसित भारत की संकल्पना” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। राज्यपाल ने उनके भाषण की सराहना की और छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय जनजाति उन्नयन प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. ज्योति पंत ने भी छात्राओं के साथ राजभवन में भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने छात्राओं की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि से महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन हुआ है।
More Stories
श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहादत दिवस पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन, विधायक ने किया वृक्षारोपण
बांदा: अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार — सात बाइक, अवैध हथियार बरामद
बिजली उपभोक्ताओं की पीड़ा: कब तक मौसम का बहाना और अंधेरे का सिलसिला?