संत कबीर नगर: 250 किलो लहन और अवैध कच्ची शराब नष्ट, आबकारी-पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई
संत कबीर नगर। आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिले में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने चौड़ाहा मांझा गोविंदगंज क्षेत्र में दबिश दी।
दबिश के दौरान नाले के किनारे गड्ढों में छिपाकर रखी गई प्लास्टिक की बोरियों से लगभग 250 किलो लहन बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। वहीं झाड़ियों से तीन लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई, जो खराब हो चुकी थी, उसे भी मौके पर नष्ट कर दिया गया।
इस कार्रवाई में पौली चौकी प्रभारी सचिंद्र नाथ राय और आबकारी निरीक्षक धनघटा राज किशोर पटेल अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
– रिपोर्ट: पन्ने लाल, संत कबीर नगर

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन