सावन के दूसरे सोमवार को अतर्रा पुलिस ने गौरा बाबा धाम में कराया भंडारा, श्रद्धालुओं में बांटा प्रसाद
बांदा/अतर्रा।
सावन माह के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर अतर्रा पुलिस ने सेवा और आस्था का अनूठा उदाहरण पेश किया। दिनांक 21 जुलाई 2025 को अतर्रा तहसील स्थित प्रसिद्ध गौरा बाबा धाम महादेव मंदिर परिसर में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पुलिसकर्मियों ने श्रद्धा और सेवा भाव से श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्ज़ी का प्रसाद वितरित किया। वहीं, मंदिर आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए थाना पुलिस द्वारा विश्राम स्थल और प्राथमिक चिकित्सा सहायता की भी व्यवस्था की गई थी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व सावन के पहले सोमवार को भी थाना परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें अतर्रा पुलिस ने स्वयं सेवक की भूमिका निभाई थी।
अतर्रा पुलिस की यह पहल श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बनी रही और लोगों ने पुलिस द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सराहना की।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क