October 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

ब्रेकिंग न्यूज: कांवड़ लेकर लौट रहे दो कांवड़ियों को ओमनी वैन ने मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर

ब्रेकिंग न्यूज: कांवड़ लेकर लौट रहे दो कांवड़ियों को ओमनी वैन ने मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर

झांसी/मऊरानीपुर।
सावन माह के पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ओरछा से जल लेकर लौट रहे दो कांवड़ियों को एक तेज़ रफ्तार मारुति ओमनी वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिरगुंवा थाना मऊरानीपुर निवासी 17 वर्षीय युवराज पुत्र धर्मेंद्र सिंह एवं 29 वर्षीय मनोज पुत्र हरिदयाल अपने गांव से कांवड़ लेकर ओरछा गए थे। जल भरने के बाद वे लगभग 20–25 कांवड़ियों के जत्थे के साथ वापस लौट रहे थे। बीती रात जब सभी कांवड़िए ग्राम बसरिया के यात्री प्रतीक्षालय में विश्राम कर रहे थे, तभी सुबह लगभग 4 बजे एक तेज़ रफ्तार ओमनी वैन ने अचानक दोनों कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य कांवड़ियों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल युवराज और मनोज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।

हादसे की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी विद्या सागर सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। फिलहाल पुलिस द्वारा वैन चालक की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्टर: जगदीश

Share करें