आगरा: करणी सेना का अल्टीमेटम – शाम 5 बजे तक माफी नहीं तो सांसद के घर कूच, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
आगरा/एत्मादपुर।
राणा सांगा जयंती के अवसर पर एत्मादपुर के गढ़ी रामी में आयोजित ‘रक्त स्वाभिमान रैली’ में भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग एकत्रित हुए। रायभा से 10-15 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे लोगों का रैला देखते ही बन रहा था। भीड़ का आना लगातार जारी है। अनुमान के मुताबिक अब तक 80 हजार से 1 लाख तक का जनसैलाब गढ़ी रामी में जुट चुका है।
करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकॉप्टर से सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। मंच से करणी सेना ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर कथित अपमानजनक बयान का विरोध जताया और दो टूक चेतावनी दी कि यदि सांसद ने शाम 5 बजे तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो करणी सेना सांसद के आवास की ओर कूच करेगी।
हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एत्मादपुर से लेकर हाइवे और एमजी रोड तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सांसद सुमन के आवास को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
इस रैली में आकाश सिकरवार, विशाल सिकरवार, पुष्पेंद्र सिकरवार, मोहित सिकरवार, शिवम् सिकरवार, गोलू ठाकुर समेत कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे।
करणी सेना के इस अल्टीमेटम ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। अब सबकी निगाहें शाम 5 बजे पर टिकी हैं – देखना होगा कि सांसद माफी मांगते हैं या करणी सेना अपने ऐलान के मुताबिक कूच करती है।
रिपोर्टिंग: राजकुमार, आगरा
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क