आईपीएल सट्टेबाज़ी से बर्बादी की राह पर युवा, मऊरानीपुर में सट्टा माफियाओं का बोलबाला
📍 मऊरानीपुर, झांसी से रिपोर्ट: जगदीश पत्रकार
मऊरानीपुर (झांसी)।
आईपीएल के सीजन के साथ ही ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का कारोबार भी अपने चरम पर है। मऊरानीपुर क्षेत्र में यह काला कारोबार इस कदर फैल चुका है कि युवा दिन-रात लाखों रुपये की ऑनलाइन बाज़ी लगाते देखे जा रहे हैं। हार के बाद कई बार ये युवा आत्मघाती कदम उठा लेते हैं या अपराध के रास्ते पर चल पड़ते हैं।
सूत्रों की मानें तो मऊरानीपुर में कुछ स्थानीय लोग ही इस अवैध धंधे को चला रहे हैं, जो कभी तिपहिया वाहन चलाकर जीवनयापन करते थे और आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक बने बैठे हैं। इनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं। पुलिस प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत के कारण इन सट्टा माफियाओं पर कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।
परेशानी की बात यह है कि यह सट्टेबाज़ी सिर्फ एक आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाला सामाजिक संकट बन चुका है। अपने उज्जवल भविष्य के सपने देखने वाले युवा जब लाखों रुपये हारते हैं, तो या तो अपराध की ओर बढ़ जाते हैं या खुद को खत्म करने जैसा कदम उठा लेते हैं।
प्रशासन और पुलिस से आमजन की मांग है कि इन सट्टा माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की जाए, उनकी अवैध संपत्तियों की जांच कर आय के स्रोत का पता लगाया जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए — ताकि मऊरानीपुर के युवा इस बर्बादी से बच सकें।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान