लखीमपुर के सदर कोतवाली के निकट आज एक गौरवपूर्ण क्षण साक्षी बना, जब भारतीय सेना के सम्मान में “ऑपरेशन सिंदूर सेल्फी प्वाइंट” का शिलान्यास और भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह स्थान न सिर्फ शहरवासियों के लिए एक नया आकर्षण बनने जा रहा है, बल्कि यह देश की सुरक्षा में जुटे वीर जवानों के प्रति सम्मान का प्रतीक भी होगा।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में शिलान्यास और भूमि पूजन भारतीय सेना में कर्नल रहे डॉ. सी. पी. मिश्रा एवं सूबेदार विनोद कुमार तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया। उनके साथ इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन डॉ. इरा श्रीवास्तव, नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वीरता का प्रतीक, युवाओं के लिए प्रेरणा
कार्यक्रम में सेना से सेवानिवृत्त हो चुके दिनेश चंद्र शर्मा और अवधेश कुमार चक्रवर्ती भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करना है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम, मातृभूमि की रक्षा में प्राण अर्पित करने वाले वीरों के रक्त की भावना को दर्शाता है, और यह सेल्फी प्वाइंट उसी भावना को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।
नगर पालिका की अभिनव पहल
चेयरमैन डॉ. इरा श्रीवास्तव ने कहा कि, “यह स्थान केवल एक सेल्फी प्वाइंट नहीं होगा, बल्कि यह हर उस नागरिक को देश के प्रति उसके कर्तव्यों की याद दिलाएगा। हम इसे देशभक्ति, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता का केंद्र बनाएंगे।”
नागरिकों में उत्साह
कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता, युवा और बच्चों ने भाग लिया। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे लखीमपुर के लिए गौरव की बात बताया।
‘ऑपरेशन सिंदूर सेल्फी प्वाइंट’ न केवल शहर को एक नया सौंदर्यबिंदु देगा, बल्कि यह हर उस भारतीय को नमन करने का स्थान होगा जो देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करता है।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क